ताज़ा ख़बरें

18 जून 2018 को नागचून ग्राम सुुरगांव निपानी की शासकीय भूमि बटालियन के लिए आवंटित की गई,

खास खबर

 

एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️

18 जून 2018 को नागचून ग्राम सुुरगांव निपानी की शासकीय भूमि बटालियन के लिए आवंटित की गई,

पुलिस विभाग के नाम दर्ज है खसरा नंबर 47,48, 354 /2, 216/2

खंडवा में क्यों जरूरी है एसएएफ वाहिनी बटालियन की स्थापना,

बटालियन की कंप्लीट फाइल 6 जुलाई 2018 को भोपाल प्रेषित की गई,

कार्यवाई लंबित जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति की आवश्यकता है खंडवा की बटालियन को, ,,सुनील जैन,,

खंडवा ।। जिला खण्डवा की अति संवेदनशीलता सर्वविदित है,खण्डवा शहर की साम्प्रदायिक पृष्ठभूमि के कारण प्रायः कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती रहती है,जिला खण्डवा में द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक “ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग” की वृहद धार्मिक मान्यता एवं पावन नर्मदा के तट पर स्थित होने से अनेक अवसरों पर कानून-व्यवस्था संबंधी ड्यूटी एवं व्ही.आई.पी. ड्यूटियां प्रत्येक वर्ष के लगभग एकचौथाई कार्य दिवसों में न्यूनतम रूप से जारी रहती है, जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आकर स्नान, दर्शन करती है, “महाकाल लोक’ बनने के पश्चात्ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कहीं ऐसे बिंदु है जिसको लेकर जिला मुख्यालय खंडवा में एस ए एफ वाहिनी बटालियन की अति आवश्यकता है, इसके अतिरिक्त ओंकारेश्वर में अभ्यारण प्रस्तावित है तथा आदिगुरू शंकराचार्य का ओंकारेश्वर में ही संन्यास ग्रहण किए जाने के कारण 108 फीट ऊंची अष्ठधातु प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ वननेस-एकता की मूर्ति ओंकार पर्वत पर स्थापित की गई है। फलस्वरूप निरंतर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आवागमन हो रहा है,जिले में दादाजी धाम, पर्यटन स्थल हनुवंतिया, सैलानी, इंदिरा सागर डेम, संत सिंगाजी समाधि स्थल, जैन तीर्थ सिद्धवरकूट इत्यादि विद्यमान हैं, इन स्थलों पर भी कानून व्यवस्था की दृष्टि से बल की निरंतर उपलब्धता बनाए रखना पड़ती है,
खंडवा जिले में इंदौर- इच्छापुर राजमार्ग नं.- 27 का 90 किमी. का क्षेत्र पड़ता है,
इंदौर- इच्छापुर हाईवे बनने से दक्षिण भारत से आने वाले वाहनों के लिये दिल्ली / आगरा जाने वाले वाहनों के लिये सीधा सुगम मार्ग खुल जायेगा और उक्त हाईवे से खण्डवा दक्षिण का गेट बन जायेगा। परिणामस्वरूप ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालुजन/दर्शनार्थियों / पर्यटको की संख्या में लगभग 30-35 प्रतिशत की वृद्धि होगी, विगत वर्षों में जिला खण्डवा में प्रतिबंधित संगठन “सिमी” की सक्रियता संबंधी तथ्यभी प्रकाश में आए थे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर एक अच्छी पहल बटालियन की खंडवा में खोलने हेतु शुरू की गई, नवीन एसएएफ वाहिनी की स्थापना हेतु वर्ष 2018 में शहर से मात्र 03 किमी दूर नागचून सुरगांव निपानी में 100 एकड़ भूमि खसरा नंबर 47,48, 354/2,. 216 / 2 आवंटित कराई जाकर अति.पुमनि (योजना) पुमु भोपाल को 22.06.2018 को इकाई में बटालियन स्थापना हेतु लेख किया गया था। नवीन एसएएफ वाहिनी स्थापना संबंधी कार्यवाही का विवरण वर्ष 2017 में जिला दण्डाधिकारी खण्डवा को नवीन पीटीएस/एसएएफ वाहिनी स्थापना हेतु 100 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने संबंधी प्रस्ताव कार्यालयीन प.क्र./ पुअ / खं/एसी/160 (1) दिनांक 22.02.2017 के माध्यम से प्रेषित किया गया। कलेक्टर खण्डवा द्वारा 18.06.2018 को ग्राम सुरगांव निपानी में 100 एकड़ भूमि पीटीएस/एसएएफ वाहिनी हेतु भूमि पुलिस विभाग को आवंटित की गई, भूमि आवंटित होने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) पुलिस मुख्यालय भोपाल को जिले की संवेदनशीलता उल्लेखित कर पीटीएस / एसएएफ वाहिनी स्थापना हेतु प्रस्ताव कार्यालयीन प.क्र./पुअ / खं/एसी/160(बी) दिनांक 22.06.2018 के माध्यम से प्रेषित किया गया, अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन इंदौर द्वारा तत्समय
कार्यालयीन प.क्र./अमनि/ई/एसी-1 / एफ- 04/11391-2ए 11.07.2018 के माध्यम से अनुशंसा सहित प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भोपाल प्रेषित किया गया, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (संपदा) पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नई वाहिनी/पीटीएस गठन की आवश्यकता के संबंध में जिला खण्डवा की उक्त आवंटित भूमि को विचार में रखा जाएगा इस आश्य का पत्र, प.क्र./ पुमु / 19 / भवन /5 / 124 ए /2018 भोपाल दिनांक 06.08.2018 से इस इकाई को प्रेषित किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा में बटालियन खुलवाने के लिए
आवश्यकता है इच्छा शक्ति की, पूरे जिले के हमारे जनप्रतिनिधि विकास को लेकर काफी सक्रिय हैं, सामूहिक रूप से सभी जनप्रतिनिधि इच्छा शक्ति के साथ प्रयास करें तो यह कार्य संभव हो सकेगा केंद्र और प्रदेश में हमारी भाजपा सरकार सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष हमारी पार्टी के हैं, जिले का संगठन भी काफी मजबूत है सामूहिक रूप से एक अच्छी पहल की आवश्यकता है मुख्यमंत्री और गृहमंत्री खंडवा को यह सौगात दे देंगे, जो खंडवा जिले की सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!