![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/11/Health-chekep-1.jpg)
आनंद नगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
——————
शिविर में 90 कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
——————
खण्डवा-मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल आनंद नगर खण्डवा में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा सेवाएं दी गई, जिसमें डॉ. दीपशिखा इवने एम.डी. मेडिसिन, डॉ. धर्मेंद्र पाटिल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. पर्व तिवारी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. रूबी मुंकासी मेडिकल ऑफिसर, डॉ. फैजल मेडिकल ऑफिसर, राम सिंह रावत नर्सिंग ऑफिसर, मुकेश कुलकर्णी लैब टेक्नीशियन, सहित अन्य स्टॉफ द्वारा सेवाएं दी गई। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. कौशल ने बताया कि शिविर में कुल 90 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, आर.बी.एस. एवं विटामिन की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गई। शिविर का सफल संचालन अधीक्षक यंत्री विद्युत विभाग श्री संजय जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।