एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा, पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 472/24 धारा 75(1)331(4), 351(2) BNS एवं 92बी दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम में आरोपी रवि पिता सवदान उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुलगांव रैयत को गिरफ्तार किया गया।
फरियादीया पीडित की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करते हुए मूंदी पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय खण्डवा पेश किया गया ।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया, उनि उमेश कुमार लाखरे, सउनि पूनमचंद पाटिल, प्रआर. 179 अंतिम कुशवाह थाना मूंदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।