बैतूल। शहर के प्राचीन श्री राधा-कृष्ण मंदिर में वर्ष भर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं और उन त्यौहारों को भी उल्लास से मनाया जाता है जिन्हें लोग धीरे-धीरे भूल रहे हैं। इसी कड़ी में देव दिवाली त्यौहार का भी नाम आता है।
श्री राम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधा-कृष्ण मंदिर, श्री छोटा राम मंदिर, पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव नवनीत गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट के कोठीबाजार स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में कल शाम 7 बजे देव दिवाली का आयोजन किया गया है। जिसमें शाम 7 बजे ही कुछ समय के लिए मंदिर की पूरी लाइटें बंद की जाएंगी एवं दीपों की रोशनी से पूजा होगी। मंदिर के गर्भ गृह में भी दीप ही जलेंगे।
श्री राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी राजू पारिख महाराज ने बताया कि कल 14 नवम्बर दिन गुरुवार को मंदिर में ही भगवान को 56 सामग्री का भोग लगाया जाएगा। श्री पारिख ने बताया कि यह कार्यक्रम भी शाम 7 बजे ही होगा। भोग हेतु श्रद्धालुओं ने स्वयं व्यवस्था की है और खाद्य सामग्री का निर्माण भी पूरी शुद्धता के साथ मंदिर प्रांगण में ही स्थित श्री राधाकृष्ण ऑडिटोरियम में किया जाएगा।