
एडिटर तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्र श्री गणेश गौशाला में आगामी 9 नवंबर शनिवार को कोपाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, प्रतिवर्ष मनाया जाने वाले इस पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु मातृशक्ति की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित मातृशक्ति ने पर्व को सुंदर एवं विराट रूप देने हेतु अपने विचार व्यक्त किया बैठक में कार्यक्रम की भूमिका समिति के भूपेंद्र सिंह चौहान ने रखते हुए समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी स्वागत उद्बोधन समिति के सचिव रामचंद्र मौर्य ने दिया इसके पश्चात उपस्थित समस्त मातृ शक्ति ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि धार्मिक उत्साह के साथ मनाए जाने वाले पर्व की तैयारी को लेकर बड़ी संख्या में मातृशक्ति बैठक में उपस्थित थी कार्यक्रम में आशीष चटकेले ने भी अपने विचार व्यक्त किये साथ ही साथ श्रीमती शोभा तोमर ने समाज के सहभागिता किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा हो इस हेतु सभी को जानकारी प्रदान की बैठक में समिति के अध्यक्ष राकेश बंसल, सचिव रामचंद्र मौर्य, भूपेंद्र सिंह चौहान, आशीष चटकेले, सुनील जैन ,अखिलेश गुप्ता, श्री दशोरे, योगेश कोटवाले, निहारिका बंसल, शोभा तोमर, रचना तिवारी, रिंकू राठौर, चारुलता यादव, ममता बोरसे, मनीषा पाटिल, शिवप्यारी मौर्य, जय गुप्ता, मनीषा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शारदा तानदले, योगिता पवार , शशि मालवी, शारदा जाधव, सुधा देशवाली,भावना बिल्लौरे, सरिता महोदय, संगीता चौहान मंजू यादव, लक्ष्मी पटेल, शुभांगी सोनी, रानी वर्मा, पूजा मालवीय, आराधना गीते, बसु बाई, नेहा यादव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित हुई आभार गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश बंसल ने व्यक्त किया ।