Uncategorizedताज़ा ख़बरें

चारों जोन में नगर निगम बनवाएगा मॉडल स्कूल

‘ चारों जोन में नगर निगम बनवाएगा मॉडल स्कूल

 

नगर निगम चारों जोनों में मॉडल स्कूल तैयार कराएगा । इसको लेकर गुरुवार को मेयर प्रशांत सिंघल ने बीएसए कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की । चारों जोन में मॉडल स्कूल तैयार कराकर बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपे जाएंगे । मेयर प्रशांत ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ऐसी जगहों पर माडल स्कूल बनाए जाएंगे आबादी हो और वहां पर सरकारी स्कूल में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हों । वहां पर 15 वें वित्त , राज्य वित्त या कर वसूली की इनाम राशि आदि संसाधनों से मॉडल स्कूल का स्ट्रक्चर खड़ा करके देंगे । शिक्षक व अन्य व्यवस्थाएं बेसिक शिक्षा विभाग करेगा । जमीन नगर निगम की हो या बेसिक शिक्षा विभाग अपनी जमीन बताए , वहां पर माडल स्कूल विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे । अभी एलमपुर में जगह देखी है । 11 व 12 जुलाई तक पार्षदों के साथ अन्य क्षेत्रों में भी जमीन देखेंगे । एलमपुर के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह व अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं ने मेयर को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!