रेल मंत्री विधायक टंकधर त्रिपाठी
झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें एक अनुरोध पत्र प्रदान किया है, जिससे उन्हें हावड़ा मुंबई और हावड़ा पुणे के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में करने की मांग की है, इसी के साथ त्रिपाठी ने बागी स्टेशन में स्टील एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग भी की है। त्रिपाठी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा कि झारसुगुड़ा वासी उक्त मांग बहुत दिनों से करते आ रहे हैं। त्रिपाठी ने रेल मंत्री वैष्णव को बताया कि झारसुगुड़ा और बागी दोनों ही प्रमुख व्यावसायिक केंद्र हैं, यहां से बड़ी संख्या में लोग अपने व्यापार के लिए विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करते हैं, विनम्र अनुरोध करते हुए उक्त दोनों मांग पर अतिसंवेदनशील विचार कर इसे झारसुगुड़ा जिले के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए पूरा करेंगे।