बैतूल :भैंसदेही :- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं ताम्रपत्र से सम्मानित वीर रामजी कोरकू ने ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रसेवा में अहम सक्रिय भूमिका निभाई। राष्ट्र हित में मालेगांव “जंगल सत्याग्रह” का नेतृत्व करने पर उन्हें अंग्रेजी हुकूमत द्वारा कठोर कारावास और असहनीय यातनाएं दी गई।
02 जुलाई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामजी भाऊ कोरकू की जयंती के उपलक्ष्य मे मिशन – ट्राइबल 5 के सहयोग व वीर रामजी भाऊ नामकरण समिति के तत्वाधान में समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं ने भैसदेही बस स्टैंड पर स्थित क्षेत्र के शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर रामजी भाऊ कोरकू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके गौरव सम्मान में ऐतिहासिक बाइक रैली प्रारंभ की। बाइक रैली प्रारंभ होकर भैसदेही के मुख्य मार्ग से नवापुरा (भैसदेही कालेज), गुदगांव चौपाटी, पिपरिया, कोयलारी, विजयग्राम, सायगवान, झल्लार, केरपानी, सावलीगढ खेडी, डहरगांव, महदगांव, भडूस, धनौरा, सदर बाजार से होते हुए शहीद भवन बैतूल पहुंचकर महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी। इस ऐतिहासिक बाइक रैली 100 से अधिक बाइक और 500 से अधिक लोग शामिल हूऐ और जगह-जगह रैली का पुष्पों से स्वागत व सम्मान किया गया।
नामकरण समिति पदाधिकारी व सदस्यों ने ने जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल बैतूल मे फल वितरण और माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम से” अभियान के तहत पौधा रोपण/वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम पश्चात भैसदेही स्थित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण वीर रामजी भाऊ करने के लेकर माननीय मुख्यमंत्री डां मोहन यादव जी, म. प्र. शासन, बैतूल जिला कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे जी, जिलाध्यक्ष-भाजपा, श्री सीताराम चढोकर, जिलाध्यक्ष – भाजपा जनजाति मोर्चा, श्रीमान प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय, भैसदेही को ज्ञापन सौपा।
उक्त कार्यक्रम आदिवासी कोरकू कल्याण समिति के सौजन्य एवं मार्गदर्शन से वीर रामजी भाऊ नामकरण समिति के तत्वावधान तथा मिशन ट्राइबल-5 टीम के सहयोग से आयोजित किए गये।
वीर रामजी भाऊ कोरकू नामकरण समिति के अध्यक्ष महादेव बेठे, उपाध्यक्ष करण चढ़ोकार, सचिव शुभम बारस्कर, मिशन ट्राइबल 5 के सदस्य डॉ. अलकेश धोटे, सुनिल लिखितकर, हरिश साल्वे,युवा समाजसेवी धनराज तांडीलकर,प्रेमलाल भूसुमकर ,अनिल कानेकर ,राजेश ठाकरे ,मसीहा कास्देकर ,अशोक बारस्कर अनिल बारस्कर ,लक्ष्मण बारस्कर ,एवं समस्त आदिवासी समाज के वरिष्ठ समाज सेवीगण उनके जयंती पर जिला कलेक्टर में उपस्थित रहे |