ताज़ा ख़बरें

सम्‍भागायुक्‍त संजय गुप्‍ता ने किया नीमच में मेडिकल कालेज के भवन का निरीक्षण

नीमच | सम्‍भागायुक्‍त उज्‍जैन संजय गुप्‍ता ने मंगलवार को नीमच प्रवास के दौरान नीमच में 256 करोड की लागत से नवनिर्मित वीरेंद्र कुमार सखलेचा शा.चिकित्‍सा महाविद्यालय भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता एवं उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्‍द्र पाटिल, मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अन्‍य प्राध्‍यापकगण व अधिकारी उपस्थित थे। सम्‍भागायुक्‍त संजय गुप्‍ता ने नीमच के मेडिकल कॉलेज भवन के निरीक्षण दौरान प्रशासनिक भवन, अध्‍यापन कक्ष, डीन कक्ष, स्‍टाफ रूम, बालक एवं बालिका कामन कक्ष, चिकित्‍सा शिक्षा ईकाई, प्राध्‍यापक कक्ष, आई.टी.सर्वर कक्ष का निरीक्षण किया एवं मेडिकल कॉलेज भवन में उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। सम्‍भागायुक्‍त गुप्‍ता ने उपस्थित कॉलेज के स्‍टाप एवं अधिकारियों से शेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रयास किए जाए, कि इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज में चिकित्‍सा विद्यार्थियों का प्रवेश हो जाए और उनका अध्‍यापन कार्य प्रारंभ हो। सम्‍भागायुक्‍त ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को जिले के सभी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर शिविर लगाकर, मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संम्‍बद्ध करने के निर्देश भी दिए। सम्‍भागायुक्‍त गुप्‍ता ने मेडिकल कालेज को नीमच जिलेवासियों के लिए एक बडी उपलब्‍धी बताते हुए कहा, कि इससे नागरिकों को बेहतर चिकित्‍सा सुविधाएं स्‍थानीय स्‍तर पर सहजता से उपलब्‍ध हो सकेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!