अलीगढ़ जिले में बरसात के मौसम की शुरुआत होते ही आबादी क्षेत्रों में साँपों के निकलने की घटना सामने आने लगी हैं. गुरुवार को शहर के कुलदीप विहार कालोनी निवासी कपिल राघव के घर पर एक साँप निकल आया जिससे परिवार में दहशत का माहौल बन गया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मी पुत्तन सिंह ने उस साँप को पकड़ लिया. तथा उन्होंने बताया पकड़ा गया साँप अत्यंत विषैली प्रजाति करैत का है तथा उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं .साँप निकल आने पर उसे छेड़ने का प्रयास न करें और तत्काल वन विभाग को सूचित करे.
2,527 Less than a minute