Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

भड़काऊ बयान देने पर अज्जू इश्हाक पर मुकदमा , 

जिला संवाददाता

भड़काऊ बयान देने पर अज्जू इश्हाक पर मुकदमा ,

 

 

गरमाई राजनीति मामू भांजा में चोरी के शक में युवक की पीट – पीटकर हुई औरंगजेब की हत्या के बाद भड़काऊ बयानबाजी करने पर पुलिस ने एक सप्ताह बाद सपा नेता अज्जू इश्हाक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है । जिला अस्पताल हंगामे के दौरान अज्जू ने यह बयान दिया था । मुकदमा दर्ज होने से अब राजनीतिक और गरमा सकती है । सपा पहले से ही इस मामले मुद्दा बनाए हुए है । सपा का प्रतिनिधि मंडल भी गंभीरता औरंगजेब के स्वजन से मिल चुका है । 18 जून की देररात मामू भांजा मोहल्ला रंगरेजान में घास की मंडी मोहल्ला रंगरेजान निवासी औरंगजेब उर्फ फरीद की लोगों ने पिटाई की थी । जिससे उसकी मृत्यु हो गई । घटना के बाद जिला अस्पताल में स्वजन के साथ सपा

बसपा के नेता इकट्ठा हो गए थे । इस दौरान सपा नेता अज्जू इश्हाक ने बयान दिया था कि गिरफ्तारी होने तक जनाजा नहीं उठाया जाएगा । चाहें गोलियां चल जाएं । इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ । युवक की हत्या में छह व्यापारियों को जेल भेजने के विरोध में अगले दिन भाजपा नेता व व्यापारियों ने विरोध – प्रदर्शन किया था । जिसमें अज्जू के बयान नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी । पुलिस ने अब वीडियो के आधार पर अज्जू के खिलाफ सद्भाव बिगाड़ने व जान – बूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादे से लोगों के एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बन्नादेवी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है । एसएसपी संजीव सुमन ने इसकी पुष्टि की है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!