Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

वीडियो काल में मां देखती रही और पुत्र ने फांसी लगा दे दी जान ;

कोरबा : घटना बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाईनार रोड़ गजरा डबल स्टोरी क्वार्टर की है। यहां निवासरत हंसराज कोसले 28 वर्ष ने अपने मां को वाट्सअप पर वीडियो काल कर कहा कि मां अब मैं नहीं रह सकता, मुझे मेरे ससुराल वाले लोग बहुत प्रताड़ित करते हैं। मां मैं मर रहा हूं, मुझे आखरी बार देख लो। इतना कहने के बाद वह साड़ी को पंखे से बांधकर फांसी के फंदा पर झूल गया। मां रोती बिलखती कहते रही कि बेटा ऐसा मत करे, लेकिन बेटे ने उसकी बात नहीं सुनी।

वीडियो काल में मां अपने कलेजे के टुकड़े को फांसी लगाकर आत्महत्या करते देखते रह गई। बताया जा रहा है कि मृतक के पत्नी अपने पुत्र को लेकर अपने मायके गेवरा चली गई थी। जिस समय घटना हुई, उस वक्त हंसराज कोसले अकेले अपने घर में था। उसके माता पिता व परिवार दीपका क्षेत्र में अपने निवास स्थान में था। वीडियो काल के दौरान उसकी मां ने अपने बड़े बेटे को रोकने के लिए बांकीमोंगरा भेजा, लेकिन बड़े भाई के पहुंचते तक छोटे भाई की सांसे थम चुकी थी। मां ने अपनी बहू व उनके स्वजनों के ऊपर आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है।

सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम एवं बांकीमोंगरा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात होने की वजह से शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को शव सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!