Uncategorized

थाना सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता । अलग अलग बारातघरो से चोरी हुए फोटो/वीडियो कैमरो की बरामदगी करते हुए चोरों को किया गिरफ्तार ।

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव माल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सहसवान सौरभ सिंह व थाना सहसवान पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 20.06.2024 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/2024 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात चोर व मु0अ0स0 318/24 धारा 380 बनाम अज्ञात चोर के सफल अनावरण में थाना हाजा की पुलिस टीम द्वारा समय करीब 08.30 बजे अभियुक्त गण 1.फारूख पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला शहवाजपुर थाना सहसवान बदायूं 2. गुफरान उर्फ पार्टी पुत्र अनवार निवासी ग्राम खैरपुर खैराती थाना सहसवान बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिनसे मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुये कैमरे बरामद हुये। उक्त के अतिरिक्त अभियुक्तगण से विभिन्न स्थानो से अलग अलग तिथियों में चोरी किये गये कुल 07 अदद कैमरे बरामद किये गये। जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 1200000/- (बारह लाख रूपये) है।

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!