Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगुनाताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर द्वारा राजस्‍व से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर,राजस्‍व अधिकारियों को दिये आवश्‍यक निर्देश

राजस्‍व अधिकारियों की बैठक बहुत ही महत्‍वपूर्णं होती है, बैठक के दौरान सभी निर्देशों का पालन करें सुनिश्चित -कलेक्टर

गुना / कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर राजस्‍व विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री महेश कुमार बमन्‍हा, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली, अनुविभागीय अधिकारी बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे सहित समस्‍त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा समीक्षा के दौरान साईबर तहसील में 10 दिन से अधिक लंबित पटवारी प्रतिवेदन और नोटिस तामीली,समग्र केवायसी तथा समग्र से खसरे की लिकिंग, आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरण दर्ज करना, आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज राजस्व प्रकरणों (नामांतरण/ सीमांकन / बटवारा एवं अन्य मदों) का समय सीमा में निराकरण, विभिन्न राजस्व आदेशों का राजस्व अभिलेखों में अमल के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान नक्शे में नरमीम अंतर्गत खसरे में बटांकन संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना,स्वामित्व योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना,सी.एम. किसान कल्याण योजना, आयुक्त भू-अभिलेख को स्केनिंग हेतु रिकार्ड भेजने की जानकारी सहित वर्षा मापी यंत्रों के संधारण की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान सभी राजस्‍व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवैध उत्‍खनन रोकने के लिए अभियान जारी रखें। लंबित समग्र ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे की लिंकिंग के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जावे। इसी तरह नामांकन, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के लिए विशेष अभियान चलाया जावे। इन कार्यो से संबंधित प्रतिवेदन रोज प्रस्‍तुत किया जावे। राजस्‍व निरीक्षकों को कार्यो के लक्ष्‍य देकर कार्य करावें। यदि समय पर कार्य नही करते तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे। विभिन्‍न राजस्‍व आदेशों का राजस्‍व अभिलेख में अमल किया जावे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!