बरेली, 2 जून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार तथा बरेली लोकसभा के मा0 सामान्य प्रेक्षक जीवन बाबू के की उपस्थिति में आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त प्रत्याशियों/ प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
बैठक में मतगणना के संबंध में माननीय चुनाव आयोग के निर्देशों/गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी देकर मतगणना के समय उनका अनुपालन करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि चार जून को सुबह आठ बजे मतगणना आरम्भ हो जायेगी लेकिन इससे पूर्व ईवीएम को स्ट्रांग रुम से मतगणना हॉल तक लाया जायेगा। यह कार्य मतगणना एजेण्ट आदि की उपस्थिति में हो इसके लिये सुबह छः बजे ही समस्त सम्बंधित उपस्थित रहे, जिससे उनके सामने स्ट्रांग रुम से ईवीएम निकालकर मतगणना हॉल में लायी जायें। इसी प्रकार मतगणना के उपरांत स्ट्रांग रुम में ईवीएम रखे जाने के समय भी मतगणना एजेण्ट अवश्य उपस्थित रहें और अपने सामने उक्त कार्यों को करवाये।
इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट ट्रेजरी के डबल लॉक से मतगणना स्थल तक मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की देखरेख में ले जाएंगे इस समय पर भी प्रत्याशी स्वयं या उनके एजेंट उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया कि उपस्थित प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियो जिनकी डिटेल फॉर्म 18 पर दी गयी थी उनका पहचान पत्र जारी कर दिया गया है, बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा मतगणना हॉल में मोबाइल फोन सहित समस्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्रतिबंधित हैं। अतः कोई भी प्रत्याशी या एजेण्ट मतगणना हाल में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगे।
बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल पर पार्किंग की वही व्यवस्था लागू की जा रही है जो पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय की गयी थी। समस्त सम्बंधित अपनी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग में ही खड़ी करें, अन्यत्र कहीं पार्किंग ना की जाये।
मतगणना हॉल के निकट एक हॉल में जाकर भोजन, पानी आदि ग्रहण किया जा सकता है लेकिन मतगणना हॉल में भोजन करने व पानी की बोतल आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं है। मतगणना हॉल में मतगणना कार्मिकों व मतगणना एजेण्टों के प्रवेश हेतु अलग-अलग प्रवेश द्वार व्यवस्था की गयी है।
बैठक में जानकारी दी गयी कि गेट नबंर एक से लोकसभा क्षेत्र आंवला के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा फरीदपुर, आंवला, बिथरीचैनपुर के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा। गेट नंबर दो से लोकसभा क्षेत्र बरेली के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा बरेली शहर, बरेली कैन्ट, भोजीपुरा, नवाबगंज, मीरगंज के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा तथा गेट नंबर तीन से लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा बहेड़ी के कार्मिकों व एजेण्ट का प्रवेश होगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा बताया गया कि मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए उसके बिना प्रवेश नहीं मिलेगा।
बैठक में प्रत्याशी/उनके प्रतिनिधिगण सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जगदलपुर में तीसरे शनिवार को चला स्वच्छता अभियान
4 hours ago
बडौद आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोगों ने किया स्वागत विधायक भेरू सिंह का हाल-चाल जाना
4 hours ago
बडौद आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोगों ने किया स्वागत विधायक भेरू सिंह का हाल-चाल जाना
4 hours ago
पुणे:Epic सोसायटी मध्ये गणपती प्राणप्रतिष्ठा सोहळा
7 hours ago
હાઇવે પર ઓવરટેક મારવાની ઉતાવળમાં પારડીમાં બસ અકસ્માત
9 hours ago
जगन्नाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन योजना की विशेष रेल खंडवा से 23 दिसम्बर को होगी रवाना
18 hours ago
खरसिया : मुरा में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन।
18 hours ago
पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना एवम साइबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा हवाई अड्डा परिसर में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।
18 hours ago
आज संध्या में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवम थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।