*अंबेडकर नगर ब्रेकिंग*
शव को नहीं नसीब हुआ कंधा
ठेले पर बेटी का शव लेकर निकला पिता
शव को कंधा भी नहीं नसीब हुआ और स्थानीय लोग भी उदासीन बने रहे।मानवता को शर्मसार कर देने का यह मामला सामने आया है।
बता दें कि मालीपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर ठेले पर अर्थी देखी गई। इसके बाद लोग तमाशबीन बने रहे।पूछने पर ठेले पर शव पड़कर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मुंशीलाल बताया और कहा कि 10 वर्ष की बिटिया सोनम का शव है जो 2 वर्षों से बीमार थी। ठेला चला रहा मृतक का बड़ा पिता रामलाल है जो समाज की व्यवस्था को चुनौती देते हुए ठेला खींच रहा है।यह दृश्य समाज के मुंह पर करारा तमाचा है जो शव को कंधा भी नहीं दे सके और ना ही रिश्तेदारों की भीड़ नजर आई।