श्री नर्मदेश्वर धाम में मनाया गया धूमधाम से स्थापना महोत्सव, हवन पूजन में उमड़े श्रद्धालु
धार्मिक अनुष्ठान में हवन पूजन करते श्रद्धालु
लालगंज-प्रतापगढ़। सांगीपुर क्षेत्र के पूरे गुरू रामपुर कसिहा में रविवार को श्री नर्मदेश्वर धाम मंदिर का स्थापना उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सामूहिक श्रीराम चरित्र मानस पाठ एवं श्रीराम नाम संकीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को पुष्प अच्छत समर्पित किया। स्थापना उत्सव में हवन पूजन में भी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं महिलाओं ने भगवान के भजन की प्रस्तुतियां दी। पं. राजाराम शुक्ल ने कहा कि भगवान शंकर ने विश्व के कल्याण के लिए विषपान कर मानव जीवन को मंगल का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने आचार्य समूह का रोली अभिषेक से सम्मान किया। इस मौके पर पं. छोटे लाल शुक्ल, रामयश शुक्ल, रामशिरोमणि शुक्ल, संत प्रसाद शुक्ल, बड़े लाल तिवारी, रामदेव तिवारी, शिवभूषण पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, संदीप सिंह, सूर्यकान्त शुक्ल, राजेश तिवारी आदि रहे। वहीं स्थापना महोत्सव को लेकर देर शाम तक हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का प्रसाद ग्रहण किया।