Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

लुधियाना की तरक्की के लिए दिन-रात एक कर दूंगा – रवनीत सिंह बिट्टू

बिट्टू के जीतने पर पंजाब से ड्रग्स और माफिया को यूपी का बुलडोजर करेगा खत्म– *डबल इंजन सरकार आने पर पंजाब से करेंगे 48 घंटे में माफिया का सफाया /योगी आदित्यनाथ

*बिट्टू के जीतने पर पंजाब से ड्रग्स और माफिया को यूपी का बुलडोजर करेगा खत्म––योगी आदित्यनाथ

*
*डबल इंजन सरकार आने पर पंजाब से करेंगे 48 घंटे में माफिया का सफाया*

*लुधियाना की तरक्की के लिए दिन-रात एक कर दूंगा – रवनीत सिंह बिट्टू*

लुधियाना 30 मई (पंकज कुमार शर्मा) चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जिला भाजपा की ओर से चंडीगढ़ रोड सेक्टर 39 के पुड्डा ग्राउंड में एक विशाल रैली का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में किया गया। रैली में विशेष रूप से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के हक में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों का लेखा जोखा गिनाया। रैली स्थल पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत रवनीत सिंह बिट्टू,जिला भाजपा महासचिव अनिल सरीन,कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देवी,जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान,प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा उनको प्रभु श्री राम का चित्र और तलवार भेंट कर किया गया।इस रैली में राजस्थान से भाजपा के विधायक योगी बालक नाथ,केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,पूर्व राज्य मंत्री विजय सांपला आदि भी मौजूद थे।रैली में जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो बोले सो निहाल के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया तो पंडाल में बैठे हजारों लोगों ने जय श्री राम,बुलडोजर बाबा की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए और लोगों ने राम नाम के नारों के साथ योगी का स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने राम मंदिर के साथ-साथ प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जन्मस्थली के सौंदर्यकरण का काम भी किया। करतारपुर कॉरिडोर खोलकर उन्होंने सिखों की भावनाओं का सम्मान भी किया और आज लाखों लोग करतारपुर जाकर माथा टेक रहे हैं इसके अलावा मोदी जी ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस मनाने की घोषणा की।वही कांग्रेस और आप पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों चोर हैं और आपस में मिले हुए हैं। जनता सब समझ चुकी है पंजाब के बाहर दिल्ली , हरियाणा,चंडीगढ़ आदि स्थानों पर यह दोनों गले मिल रहे है और पंजाब के बॉर्डर पर आकर यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं। वो सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का नाटक कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब की जवान जो देश की रक्षा के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते थे वह नशे की दलदल में धंस चुके है। लेकिन आप सरकार को पंजाब की जवानों की कोई फिक्र नहीं है पंजाब में ड्रग्स माफिया का राज है। उन्होंने कहा कि आप बिट्टू को जिताओगे तो मैं यूपी का बुलडोजर पंजाब भेज दूंगा ताकि आपके पंजाब से ड्रग्स और हर तरह का माफिया खत्म हो सके।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर सिर्फ 48 घंटे में पंजाब से माफिया का सफाया कर दिया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है पंजाब में गुंडागर्दी काफी बढ़ गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है।आप एक बार डबल इंजन की सरकार लेकर आए और फिर देखे कि हम पंजाब से गुंडागर्दी कैसे खत्म करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यूपी में गुंडागर्दी करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि जो गुंडागर्दी करता है या गुंडागर्दी को बढ़ावा देता है उसे उल्टा लटका दिया जाता है। योगी ने कहा कि यूपी, गुजरात, राजस्थान, एमपी आदि यहां भी डबल इंजन की सरकार है मोदी जी ने लोगों को खुशहाली के रास्ते पर ला दिया। वहां का व्यापार भी दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है।उन्होंने कहा कि आप एक जून को कमल का बटन दबा कर रवनीत सिंह बिट्टू को कामयाब बनाए।आपके लुधियाना शहर की तरक्की के रास्ते अपने आप खुलते जाएंगे। क्योंकि तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनने जा रही है।वही रैली को संबोधित करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की 4 जून को केंद्र में सरकार बनते ही लुधियाना के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल जाएगी। जिसमे पीजीआई,मेट्रो,आदि ऐसे प्रोजेक्ट है जिसका लुधियानावासी को कई वर्षों से इंतजार था। बिट्टू ने कहा कि आप मुझे कामयाब बनाएं मैं लुधियाना की तरक्की के लिए दिन-रात एक कर दूंगा। रैली में मंच संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र मित्तल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष जतिंदर मित्तल,सचिव रेनू थापर, खजांची गुरदेव शर्मा देबी,पूर्व जिला प्रधान राजीव कतना,पुष्पेंदर सिंगल,जिला महामंत्री कांतेन्दु शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,आदि लगभग 60–65 हजार की संख्यां में भाजपा के कार्यकर्ताओं और पब्लिक ने ग्लाड़ा ग्राउंड की रैली में योगी आदित्यनाथ की रैली में शामिल होकर उनके विचार सुने और जय श्री राम के नारे लगाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!