धर्मधारी के सरकारी स्कूल की तीन सहेलियों ने बनाए 90% से ज्यादा अंक गाजनगढ व धरमधारी के छात्राओ ने गांव माता पीता का नाम किया रोशन।
पाली रोहट क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मधारी के आर्ट्स स्टूडेंट 90.40 प्रतिशत आरती राजपुरोहित धरमधारी व 90.40% ललिता गाजनगढ़ 91% सुंदर पटेल ने अंक हासिल कर अपने स्कूल व अपने गांव वह माता-पिता का नाम रोशन किया अपने-अपने माता-पिता ने मुंह मीठा कर स्टूडेंट को बधाई दी स्टूडेंट का कहना है सबसे बड़ा हमारे प्रिंसिपल नीता पोरवाल का योगदान रहा वह स्कूल के पूरे स्टाफ को बधाई देते हैं।