टाइटल : केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर शेखपुरा में ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दिल्ली से पहुंची साइबर थाना पुलिस…
शेखपुरा/ केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर/ शेखपुरा में दिल्ली पुलिस पहुंची : शेखपुरा में अभी साइबर बहुत जोड़ों से अपना पांव फैला रहा है बात करें शेखपुरा की तो केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दिल्ली से पहुंची साइबर थाना पुलिस और स्थानीय डीआईयू की टीम की टीम ने शोखोपुर सराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में छापेमारी कर अंतराजिये साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन बदमाशों को एक दलlन पर पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
बताते चले की छापेमारी दल में डीआई यू के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार दिल्ली पुलिस टीम एस आई बालवीर तथा शेखोपुर सराय थाना के एस आई जयप्रकाश तिवारी शामिल थे। शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर फ्रॉड मे मीरपुर गांव निवासी पिंटू पासवान के बेटे राजकुमार, अशोक पासवान के बेटे राजा कुमार और नालंदा के नूर सराय थाना क्षेत्र के कुंवरा गांव निवासी उपेंद्र पासवान के बेटे वीर मणि कुमार शामिल है
बताते चले कि उन्होंने कहा कि इन तीनों के खिलाफ स्थानीय शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र में एक प्राथमिक की दर्ज कर तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में दर्ज अन्य साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार तीनों फ्रॉड दिल्ली पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर बाद में अपने साथ पूछताछ करने के लिए दिल्ली ले जाएगी। सूत्रों के अनुसार बताया कि गिरफ्तार तीनों ठग मोबाइल ग्राहकों को केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर से यात्रा करवाने के नाम पर प्रलोभन देकर हजारों रुपए की राशि ऑनलाइन ठगी का धंधा कर रहे थे।
👉 इसे भी पढ़ें : वाहन जांच के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस बोली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
2,510 1 minute read