Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

प्राथमिक विद्यालय बांसार में प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही मिड डे मील में कालाबाजारी

प्राथमिक विद्यालय बांसार में प्रधानाध्यापक द्वारा की जा रही मिड डे मील में कालाबाजारी

बंगरा (झांसी) विकासखंड बंगरा के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत बांसार में प्राथमिक विद्यालय बांसार का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जब निरीक्षण किया तो वहा पर जो विद्यालय में नामांकन हैं न तो उतने बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं और न ही स्कूल के प्रधानाध्यापक कभी किसी भी बच्चे के मां बाप से बोलते हैं की अपने बच्चों को स्कूल भेजो और सबसे बड़ी बात यह है की बच्चे स्कूल में पढ़ने नही आ रहे हैं और प्रधानाध्यापक जी मिड डे मील को अपने हिसाब से बढ़ा चढ़ा के अपने रजिस्टर में दिखा रहे हैं की आज 50 बच्चो ने खाना खाया और मौके पर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार खटीक ने देखा तो केवल 8 बच्चे स्कूल में उपस्थिति थे वही जब प्रधानाध्यापक टीकाराम श्रीवास से इस बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा की हमे इतना ही दिखाना पढ़ता है चाहे बच्चे कम हो या ज्यादा हमे तो 70 परसेंट से ऊपर बच्चों का मिड डे मील दिखाना पढ़ता है तो इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानाध्यापक से स्टेटमेंट मांगा की आप हमे इस बात का स्टेटमेंट दो तो इस पर प्रधानाध्यापक की कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं वही प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की मेरी माता जी ग्राम प्रधान जामवती बाई खटीक थोड़ी कम पढ़ी लिखी है तो मास्टर जी जाते है और एमडीएम के रजिस्टर पर शाइन करवा लाते है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बांसार ने इस पर उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग और ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो सरकार को पलीता लगाने में लगे हैंसं

वाददाता मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!