अमृतपुर,फर्रुखाबाद,
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आशा की मड़ैया निवासी ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र राम प्रकाश ने संबंधित थाने में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को अवगत कराया कि कुतुलूपुर कुबेरपुर संपर्क मार्ग पर उनका खेत है। उसी खेत के किनारे पर पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत 327500 की कीमत की 9 प्लेट 5 एच पी सोलर सिस्टम लगा हुआ था। जिससे पंपिंग सेट द्वारा खेत में पानी की भराई की जाती थी। बीती रात चोरों द्वारा कीमती सोलर प्लेट खोल ली गई और उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेने के बाद जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
2,512 Less than a minute