गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक युवक 18 लाख रुपए कैश लेकर पकड़ा गया है। वह रुपए लेकर ट्रेन से कोलकाता जाने की फिराक में था। इससे पहले प्लेटफार्म नंबर 9 से RPF-GRP की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। पूछताछ में युवक रुपयों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे सका। उसने टीम को सिर्फ इतना बताया कि उसे किसी ने रुपए कोलकाता पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। इसके बाद टीम ने इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी। फिलहाल GRP युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, इनकम टैक्स की टीम बरामद कैश रुपयों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। युवक की पहचान दीपराज गुप्ता के रुप में हुई। वह पिपराइच का रहने वाला है।
सीओ GRP विनोद कुमार सिंह ने बताया, लोकसभा चुनाव चुनाव 2024 के मद्देनजर गोरखपुर में गठित SST (स्थाई स्काउट टीम) RPF-GRP की संयुक्त टीम बनी हुई है। मंगलवार को टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक संदिग्ध हालत में दिखा। जब टीम को उसने देखा तो वह भागने लगा। लेकिन टीम ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 500-500 के नोटों की गड्डियां मिली। जोकि कुल 18 लाख रुपए थे। जब युवक से रुपयों के बारे में पूछा गया तो पहले वह टीम को घूमा रहा था। लेकिन, कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह इन रुपयों को लेकर कोलकाता जा रहा है। वहां कोई व्यक्ति मिलेगा, जिसे यह रुपए देने हैं। फिलहाल युवक कई तरह की बातें कर रहा है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी बरामद रुपयों की जांच कर रही है।