अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबिहार

वार्षिकोत्सव के अवसर पर अभिभावक शिच्छक संगोष्ठी का आयोजन कर बच्चो के परिछा परिणाम से अवगत कराया गया।

*वार्षिकोत्सव के अवसर पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर बच्चों के परीक्षा परिणाम से अवगत कराया गया*

*शिक्षक एवं अभिभावकों ने बच्चों को मेडल देकर किया सम्मानित।*

*अभिभावकों को मतदान के महत्व पर भी किया गया जागरूक*

मानपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लोदीपुर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध योजनाओं और दिए जा रहे सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की एवं बच्चों के पढाई में अभिभावकों की भूमिका एवं जिम्मेदारी पर भी मुख्य रूप से चर्चा करते हुए बताया गया कि अगर अभिभावक शाम में बच्चों के पढ़ाई के दौरान साथ में बैठकर दैनिक गतिविधि पर ध्यान देना प्रारंभ कर देंगे तो निश्चित रूप से बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार होगा । कार्यक्रम के दौरान वर्ग प्रथम से वर्ग आठवीं कक्षा के प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उतीर्ण विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा अभिभावकों के बीच बच्चों के प्रोग्रेस कार्ड को पढ़ कर सुनाया गया। और अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अपील किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक शिक्षक अनील कुमार, मुकेश कुमार, सबीता कुमारी, काजल कुमारी, उषा कुमारी आदि ने अभिभावकों के साथ शिक्षा के महत्व पर जानकारी साझा किए। संगोष्ठी के दौरान पंकज कुमार, नीतीश कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विद्यालय शिक्षा सचिव सबीता देवी आदि उपस्थित होकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!