संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि 16 मार्च 2024 को एमसीसी लागू होने के पश्चात विभिन्न चेकपोस्ट पर अब तक 774 लीटर अवैध देशी शराब जप्त किए गए हैं, 113 लीटर बियर एवं 35 लीटर विदेशी वाइन भी जप्त किए गए हैं। 10 अवैध देशी हथियार जप्त किए गए हैं। जिले में कुल 703 लाइसेंसी हथियारों की संख्या है, जिनमें से अब तक 236 हथियारों को थाने में जमा कराया गया है एवं शेष हथियारों को भी जमा कराया जा रहा है। 107 के तहत अब तक 101 लोगों पर कार्रवाई की गई है, 350 नॉन बेलेबल वारंट जारी किए गए हैं, 124 लोगों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं।
पांच इंटर स्टेट चेक पोस्ट सक्रिय है, जिनमें दो यूपी बॉर्डर, दो छत्तीसगढ़ बॉर्डर एवं 1 बिहार बॉर्डर पर चेक नाका लगाया गया है। सभी चेक नको पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है, सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वेबकैम के माध्यम से भी जिला में रहकर हर गतिविधि पर 24/7 पैनी नजर रखी जा रही है। 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं 18 थानों के माध्यम से भी रेंडम स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मतदान के दिन 1488 की संख्या में पुलिस बल ड्यूटी में तैनात रहेंगे, जिनके लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।