खारड़ा में वागा राम जी खाटाणा देवासी के घर ढूंढोत्सव कार्यक्रम आयोजित।।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा में वागा राम जी खाटाणा देवासी के घर पोत्र के ढूंढोत्सव सामारोह आयोजित किया गया इस मौके पर खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी ,पंचायत समिति सदस्य पुनाराम देवासी शैतान जी आंकड़ा वास, गंगाराम देवासी खारडा, शैतान जी,धनाराम, नारायणजी कानावास, मेघाराम पुनायता , अर्जुन जी दुदीया, गोरधन जी निमली,शेषाराम ढाबर,भरत केरला स्टेशन, जगदीश पुरी सावत जी रमेश खारोल व सैकड़ो संख्या में गांव वासी मौजूद रहे