
पीलीभीत। माधोटांडा के गांव मल्लपुर निवासी युवक पर घास काटते समय बाघ ने हमला कर दिया। पंजे लगने से पीठ और सिर में गहरे जख्म हो गए। आसपास मौजूद लोगों के शोर-शराबा करने पर बाघ वहां से हटा। गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना महोफ के जंगल की बताई जा रही है।
मल्लपुर गांव निवासी धर्मेंद्र (30) पुत्र गोकुल प्रसाद मंगलवार को घास काटने की बात कहकर निकला था। युवक गांव के अन्य लोगों के साथ महोफ के जंगल में पहुंचा। चर्चा है कि विभागीय कर्मचारियों ने ही घास काटने के लिए मजदूरों को बुलाया था। घास काटते समय बाघ ने धर्मेंद्र पर हमला कर दिया।
गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों के शोर-शराबा करने पर बाघ वहां से हट गया। बाघ के पंजे लगने से धर्मेंद्र के सिर में गहरा घाव हो गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया।
महोफ रेंजर सहेंद्र यादव ने बताया कि घटना की सच्चाई जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना जंगल की है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।