कोरिया 12 मार्च 2024/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत विकासखण्ड मुख्यालय सोनहत के सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें विकासखण्ड सोनहत के 20 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।
इस अवसर पर भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सहित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम नव वर-वधु को खुशी, समृद्वि एवं सफल दाम्पात्य
जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ंिसंह ने हाथ पीले हुए बेटियों को से कहा कि सात वचनों को दोनो वन-वधु जीवन भर पालन करें। सुखमय जीवन तभी संभव है जब आपसी सामांजस्य एवं समझ्ादारी से आगे बढ़े। गरीब माता-पिता को अपने बेटी की शादी करने के लिए जमीन व अन्य सामग्री गिरवी रखनी पड़ती थी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। विवाह पश्चात नवदम्पतियों को 21-21 हजार रुपए का चेक एवं घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधू को ड्रॉफ्ट या बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिये जाते हैं।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, उपाध्यक्ष श्री गुलाब चैधरी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज खलखों, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित विवाहित नव दाम्पात्य परिवार उपस्थित थे।