
- जौनपुर: एसपी ने देर रात दो थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया प्रमोद हत्याकांड के बाद सिकरारा के थाना अध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को लापरवाही बरतने पर हटा दिया गया, उनकी जगह सब इंस्पेक्टर यजुवेंद्र सिंह को सिकरारा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है,
2.नेवढिया के थाना अध्यक्ष अश्वनी दुबे के हटाकर उनके जगह लाइन बाजार से उप निरीक्षक प्रशांत पांडेय को लाया गया है केराकत कोतवाली की कमान निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह संभालेंगे,*