
आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराया गया
बाराबंकी। आज दिनांक 10.03.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स में जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल को दंगा/बल्वा नियंत्रण उपकरणों का पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से एण्टी राइट गन,रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, ग्रेनेड, स्टन, मिर्ची सेल आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं फायरिंग अभ्यास भी कराया गया। समस्त थानों पर पर्याप्त संख्या में दंगा नियंत्रण उपकरण (बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, टार्च,डण्डा आदि) उपलब्ध कराया गया। जनपद के समस्त थानों से 05-05 पुलिस कर्मियों को बुलाकर अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।