
- . परेशान अतिथि शिक्षक बैठे धरना पर
भाजपा नेता ने कराया धरना समाप्त
पांच माह का वेतन एवं हटाने के विरोध में बैठे थे धरने पर
वी ई ओ की मनमानी का विरोध कर रहे है अतिथि शिक्षक
…….
सागर / गढाकोटा से राजेन्द्र साहू की रिपोर्ट
रहली : मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा लगातार अतिथि शिक्षक विरोधी मुहिम चलाई जा रही है जिसमें उच्च पद पर प्रमोशन से आये शिक्षकों की जगह अतिथि शिक्षक को कार्य मुक्त भी नहीं किया गया और उनसे लगातार कार्य करवाया गया वेतनमान के नाम पर शिक्षा विभाग के आला अफसर अधिकारियों द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से उनकी सेवा समाप्त की जा रही है और उनका 5 माह का वेतन मान भी नहीं दे रहे हैं एक तरफ नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ आज अतिथि शिक्षक महिलाये दिनभर अपने मौन धरने पर भूखी प्यासी बैठी रही और उनकी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने सुध भी नहीं ली और अंत में निराश होकर धरना स्थल पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील जैन जी आए और हम लोगों का अनशन समाप्त करवा कर हमें धरना स्थल से उठाया और उन्होंने B.E.O इंदुनाथ तिवारी जी से भी बात की तो कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया! अब देखना यह है कि इस संज्ञान में शिक्षा विभाग के आला अफसर अधिकारी और कलेक्टर सागर की शोषित अतिथि शिक्षकों के हित में क्या अहम् भूमिका रहती है
मौन धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भानुवती पटैल, सुरभि पटैल, शेजल पटैल, शिवानी पटैल, रेशु रैकवार, गायत्री पटैल,अजय ठाकुर पंकज साहू, अमित विश्वकर्मा, हरविंद्र लोधी, उदयभान लोधी, सुलभ दुबे, भाविक सेन, हरिओम श्रीवास्तव, नरेश सेन और बहुत सारे अतिथि शिक्षक शामिल हुए!