अन्य खबरेउमरियाताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

खास रिपोर्ट उमरिया जिला से

*तालाब में मिला 48 घण्टे से लापता युवक,एसडीईआरएफ टीम को मिली सफलता*

मंगलवार से लापता पाली थाना अंतर्गत ग्राम आमगार निवासी युवक का मृत अवस्था मे गुरुवार की शाम 5 बजे एसडीईआरएफ टीम को मिल गया है, जिसकी शिनाख्ती भी परिजनों ने कर ली है।विदित हो कि जानकारी के बाद बुधवार की दोपहर से ही एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई थी,24 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद अंततः गांव में मौजूद तालाब में युवक का शव मिल गया है।बताया जाता है कि मृत युवक का मकान भी घटना स्थल तालाब से कुछ दूर मौजूद है।विदित हो कि लापता युवक बसंत पिता छोटेलाल बैगा मंगलवार से लापता था,तालाब के मेढ़ पर मृत युवक का जूता मिला था,जिसके बाद परिजनों ने आशंका जताई थी कि सम्भवतः युवक किन्ही कारणों से तालाब में गिर गया है।युवक का शव मिलने के बाद एक बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर मृत युवक किन परिस्थितियों में तालाब में गिरा है,ये हादसा है या साज़िश।फिलहाल इस पूरे मामले में घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है,देखना होगा पुलिस तफ्तीश में विशेष जनजाति बैगा समाज के युवक के मौत मामले में पुलिस क्या सच सामने लाती है।इस पूरे मामले में जिला पंचायत सदस्य हेमराज सिंह घटना के बाद से ही सक्रिय रहे है,उन्होंने जिम्मेदार एसडीईआरएफ टीम एवम पुलिस अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

*News umaria✒️*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!