संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
श्री बंशीधर नगर: से
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह झारखंड सरकार टीडीएम प्लस टू विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षाकर्मी ने पुतला दहन किया
मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि प्रतिवर्ष सितंबर अक्टूबर तक अनुदान का प्रपत्र भारत जाता रहा है परंतु इस बार विभागीय लापरवाही कारण अभी तक अनुदान प्रपत्र कॉलेज के द्वारा भरा नहीं जा पाया है। जिसके कारण सभी के बीच असमंजस की स्थिति है। उन्होंने बताया कि हम लोग क्षेत्र में गरीब दूरदराज़ क्षेत्रो में निर्धन छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु दिन-रात मेहनत करते हैं और उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में अपना योगदान देते हैं। हमारे पूर्व से कई मांगे हैं हम सबों को भी समान वेतन दिया जाए विभिन्न सुविधाएं दिया जाए परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान में अभी तक अनुदान भरने का कोई दिशा निर्देश हम सब को नहीं मिला है जिसके कारण सभी विद्यालयों का अनुदान का प्रपत्र अभी तक नहीं भरा गया है जिससे शिक्षकों एवं शिक्षा कर्मियों के बीच दुबिधा की स्थिति है। हम सब अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। ही हम वैसे ही हम सबों की मलीहारत बहुत ही खराब है वैसे में अनुदान प्रपत्र भरने को लेट होने से हम सब बहुत निराशा है उसी के आक्रोश में आज हम सभी ने शिक्षा सचिव का पुतला दहन किया है और उनसे मांग किया है कि जल्द से जल्द अनुदान प्रपत्र भरने के का निर्देश स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाए। जल्द मांग नहीं माने जाने पर हम लोग आंदोलन करने को विवश होंगे। मौके पर वरुण कुमार पांडे, उमेश सिंह, विवेक कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार ,अमरेश यादव, राजीव रंजन सिंह ,रजनीश कुमार, आशीष शुक्ल, दिलीप गुप्ता, टूटू सिंह ,बेबी कुमारी सिंह, जूही कुमारी सिंह, अमित सिंह, मुन्नू सिंह, ममता सोनी, भीष्म नारायण सिंह,चंचल सिंह ,उपेंद्र पासवान,,प्रवीण कुमार, विनेश पाल ,राम पवन पासवान, विकास सिंह, जितेंद्र कुमार , सहित अन्य लोग उपस्थित थे।