बिहार:- बेतिया:- से अहमद राजा खान कि रिपोर्ट:-सजग एवं सचेत रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन करें एफएसटी एवं एसएसटी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में एफएसटी एवं एसएसटी की महत्वपूर्ण भूमिका।
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर एफएसटी एवं एसएसटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।
प्रशिक्षकों द्वारा विस्तारपूर्वक दी गयी जानकारी।
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज समाहरणालय सभाकक्ष में एफएसटी (उड़न दस्ता टीम) एवं एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। साथ ही एफएसटी एवं एसएसटी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में एफएसटी एवं एसएसटी की महती भूमिका है। सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को अच्छे से समझें और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे अच्छे तरीके से सुनें और समझें। बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी भी बिन्दु पर संशय की स्थिति में प्रशिक्षकों से पूछे और संशय को दूर करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना है। किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। मतदाताओं को कोई डराये, धमकाये नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखना है। इस हेतु एफएसटी एवं एसएसटी को सजग एवं सचेत होकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को सम्पन्न कराना है।
उन्होंने कहा कि वाहन जांच के दौरान शिष्टाचार प्रदर्शित करना है। आम जन को असुविधा ना हो इसका भी ख्याल रखेंगे। महिलाओं के पर्स इत्यादि की जांच महिला पदाधिकारी के द्वारा हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। हर गतिविधि की जानकारी रखेंगे। डॉक्यूमेंटेशन पर विशेष रूप से ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा कि एफएसटी निर्वाचन घोषणा की तिथि से तथा एसएसटी अधिसूचना की तिथि से पूरी तरह क्रियाशील रहेंगे। इसके पूर्व की तैयारियां को ससमय पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि सी-विजिल तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं सूचनाओं के आधार पर त्वरित गति से जांच करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करनी है। इसके साथ ही प्राप्त सूचनाओं के आलोक में वरीय अधिकारियों को भी सूचित करना है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र/खण्ड में तीन या तीन से अधिक एफएसटी एवं एसएसटी के गठन का प्रावधान है। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन के आधार पर कुल-27 एफएसटी जिले में बनाये गये हैं। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन-तीन तथा 02-रामनगर विधानसभा में चार के साथ कुल-28 एसएसटी जिले में बनाये गये हैं। प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट और तीन या चार पुलिस कार्मिक है।
प्रशिक्षकों द्वारा दायित्व एवं कार्य, एसओपी, इएसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम), सिटिजन एप, सी-विजिल मॉनिटर एप, सी-विजिल इन्वेस्टिगेटर एप, डैशबोर्ड आदि की विस्तृत जानकारी एफएसटी एवं एसएसटी को प्रदान की गयी।
एफएसटी एवं एसएसटी के मुख्य दायित्व/कार्यः-
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले
1. धमकी, डराने वाले कार्य, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही।
2. अवैध शराब, हथियार, नकद, उपहार वितरण, गोला बारूद और बड़ी रकम की सभी शिकायतों पर ध्यान देना।
3. आदर्श आचार संहिता से संबंधित सभी शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करना।
4. उड़नदस्ता द्वारा किये गये इंटरसेप्ट की प्रक्रिया से संबंधित का वीडियोग्राफी किया जाना।
5. प्रत्येक टीम नकदी का अवैध आदान-प्रदान या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं, जो मतदाताओं को घूस देने के लिए प्रयोग में लायी जा रही हो, उसका पता लगाएंगे।
6. अभ्यर्थी/राजनैतिक दल द्वारा निर्वाचन व्यय के बारे में सभी शिकायतों की जांच करना। साथ ही वीडियो निगरानी दल की सहायता से सभी बड़ी रैलियों, जनसभाओं या राजनैतिक दल द्वारा किये गये अन्य बड़े व्यय की वीडियोग्राफी करवाना।
7. किसी अपराध का संदेह होने पर उड़नदस्ता दल इंटरसेप्ट करेंगे एवं इसकी प्रवृष्टि मदवार इएसएमएस पर सूचना की प्रविष्टि करेंगे।
एफएसटी एवं एसएसटी के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया):-
1. चेकिंग के दौरान यदि किसी उम्मीदवार, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने या पोस्टर या चुनाव सामग्री या किसी भी ड्रग्स, शराब, हथियार ले जाने वाले वाहन में 50,000 रूपये से अधिक की कोई नकदी पायी जाती है एवं उपहार आइटम जिसका मूल्य 10,000 रूपये से अधिक है। मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने की संभावना है या किसी वाहन में कोई अन्य अवैध सामान पाया जाता है, तो उसे इंटरसेप्ट करते हुए इएसएमएस पर इंट्री करेंगे।
2. यदि कोई स्टार प्रचारक विशेष रूप से अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए 01 लाख रूपये तक नकद ले जा रहा है या कोई पार्टी पदाधिकारी पार्टी के कोषाध्यक्ष से प्रमाण पत्र के साथ नकद ले जा रहा है, जिसमें राशि और उसके अंतिम उपयोग का उल्लेख है, एसएसटी के अधिकार प्रमाण पत्र की एक प्रति अपने पास रखेंगे और नकदी जब्त नहीं करेंगे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, श्री कुमार रविन्द्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री यशलोक रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री विवेक कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी, एफएसटी एवं एसएसटी उपस्थित थे।