सिद्धार्थनगर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा शक्ति वंदन अभियान के निमित्त एनजीओ सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल रहे। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण और उनके सशक्तिकरण के लक्ष्य को पूरा करने में महिला स्वयं सहायता समूह की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में पास होना महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा कदम है। जिससे आज नारी शक्ति हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही हैं। जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप सभी ऐसे ही समाज के प्रति सदैव समर्पित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिला महामंत्री विपिन सिंह, नगर अध्यक्ष महेश वर्मा एवं 250 से अधिक एनजीओ प्रमुख उपस्थित रहे।
2,507 1 minute read