
*सादर सूचनार्थ*
देश के लोकप्रिय,जनप्रिय, यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुली माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विकास परियाजनाओ का लोकार्पण एवम शिलान्यास करेगे,
*उक्त कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन का स्थानीय आजाद स्टेडियम रामनगर में देखा वा सुना जाना है*,
आप सभी विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के समस्त मंडल के ज्येष्ठ,श्रेष्ठ, कर्मठ साथियों, कार्यकर्ता बंधुओ,पदाधिकारी साथियों से आग्रह है कि कार्यक्रम में मौजूद रह कर माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के लाइव प्रसारण को देखे वा सुने।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल जी सहित अन्य विशिष्ट अतिथियो की मौजूदगी होना सुनिश्चित हुआ है।
*समय*___ दोपहर 02
*स्थान*__ आजाद मैदान रामनगर
*सादर अभिवादन*
निवेदक:____
*भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन*