Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

*रोडवेज बसस्टैंड पर लगाई जाएगी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा

*पर्यटन मंत्री के दिशा निर्देश के बाद चौराहे पर कार्य शुरू एसडीएम भोंगाव ,चेयरमैन बेवर द्वारा नापजोख कर कराया गया शुभारम्भ

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

दिनांक:27/02/24

जिला:मैनपुरी

स्थान: बेवर

 

*रोडवेज बसस्टैंड पर लगाई जाएगी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा*

 

*पर्यटन मंत्री के दिशा निर्देश के बाद चौराहे पर कार्य शुरू एसडीएम भोंगाव ,चेयरमैन बेवर द्वारा नापजोख कर कराया गया शुभारम्भ*

 

मैनपुरी। बेवर, प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के दिशा निर्देश के बाद बेवर बसस्टेंड चौराहा का सौंदर्यीकरण कर हिन्दू क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज सिंह चौहान की प्रतिमा लगाई जाएगी।पर्यटन विभाग के निर्देश के बाद नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा सौंदर्यीकरण व प्रतिमा लगवाए जाने को लेकर कार्य शुरू करा दिया गया है। माप तौल के बाद मंगलवार को जेसीबी द्वारा खुदाई करा कर नगर चेयरमैन ने आवश्यक निर्देश दिए। जल्द ही चौराहे पर प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी।

 

नगर पंचायत चेयरमैन सरितकान्त भाटिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर के बसस्टेंड चौराहे पर सौंदर्यीकरण कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा लगवाए जाने हेतु पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा दिशा निर्देश मिले थे इसी क्रम में चौराहा पर 16फुट लंबाई 7फुट चौड़ाई तथा धरातल से 11फुट ऊंचाई का स्थल बनाये जाने के लिए माप करा कार्य शुभारम्भ करा दिया गया है।प्रतिमा संस्कृति मंत्रालय से उपलब्ध होते ही स्थापित कराई जाएगी।मापतौल दौरान एसडीएम संध्या शर्मा मौजूद रहीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!