
रायबरेली उत्तर प्रदेश -अपनी दिलकश आवाज से महफिल में चार चांद लगा देने वाले व फिल्म नाम के जरिए विदेशो में बस जाने वाले आम नागरिकों को अपने स्वदेश प्रेम से ओतप्रोत कराने वाले गजल सम्राट पंकज उधास के आकस्मिक निधन ने समस्त भारतीयो व संगीत प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया। जगह जगह विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पूरे दिन चर्चा का विषय बनी ऐसे दुखद समाचार से रायबरेली वासियों में उदासी का माहौल छाया हुआ है।