Uncategorizedउत्तर प्रदेशकौशाम्बीताज़ा ख़बरें

टैबलेट न लेने और सुरक्षा में चूक पर दो शिक्षक निलंबित

कौशाम्बी व सिराथू ब्लॉक क्षेत्र में तैनात प्रधानाध्यापक व शिक्षक को सोमवार को बीएसए ने निलंबित कर दिया। टैबलेट के रखरखाव में कोताही बरतने पर प्रधानाध्यापक को जबकि टैबलेट न लेने पर शिक्षक के खिलाफ बीएसए ने राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर कार्रवाई की है।

कौशाम्बी:
बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि सिराथू के मुराइन टोला में तैनात प्रधानाध्यापक सैयद सरकार मेंहदी रिजवी को टैबलेट मिला था। 30 जनवरी को वह टैबलेट स्कूल में रखकर वह घर चले गए। इसे ताला तोड़कर चोर उठा ले गए। वहीं कौशाम्बी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कबरहा में तैनात शिक्षक आशुतोष मिश्र निर्देश के बाद भी टैबलेट नहीं ले रहे हैं। बीएसए ने इसकी जानकारी राज्य परियोजना निदेशक को दी। निदेशक के निर्देश के बाद बीएसए ने सोमवार को दोनों को निलंबित कर दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!