गढ़वा मझिआँव थाना क्षेत्र के सोनडीपुर खरसौता मार्ग पर चिरखुटही मोर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में पलामू जिले के हैदर नगर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव निवासी सुदर्शन पासवान का पुत्र डब्लू कुमार पासवान एवं ऊंटरी रोड
थाना क्षेत्र के करकट्टा गांव निवासी स्वर्गीय सुनील पासवान का पुत्र विकास कुमार पासवान के नाम शामिल है सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में बताया गया कि डब्लू कुमार पासवान व विकास कुमार पासवान कोसियारा गांव से एक ही मोटरसाइकिल पर दोनों सवार होकर माझिआँव अपने रिश्तेदारी में आ रहे
थे इसी दौरान चिरखुटही मोर के पास अचानक उसके मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आ गया उसे बचाने के दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से उसे मझिआँव स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डब्लू कुमार पासवान को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल दिया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल से भी बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।