सरल सहज एवं विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे रवि शंकर वर्मा जी -, उपेंद्र रितुरगं।
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले तहलका न्यूज एवं संवाद के संपादक श्रीमान रवि शंकर वर्मा का आज हम सबको छोड़कर चले जाना हम सबके लिए एक अविस्मरणीय शुन्य सा प्रतीत हो रहा है जो अब सायद कभी भरेगा।।
सहज सुलभ और सरल व्यक्तित्व के धनी वर्मा जी का असमय चलें जाना निशब्द कर दिया।
आज हम जैसे कई पत्रकार होंगे जिनको उन्होंने बताया कि लिखा कैसे जाता है।
भैया जी की मृतक आत्मा को भगवान से प्रार्थना है कि शान्ति प्रदान करें हृदय से कुछ कहने की हिम्मत तो नहीं रही है फिर भी कहना पड़ता है जो शाश्वत सत्य है उसे स्वीकार करना पड़ता है।
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
उमर उजाला आज चैनल जैसे कई संस्थानों में कार्य कर उन्होंने अपना एक अलग स्थान बनाया। विगत कई वर्षों से कैंसर जैसी घातक बिमारी से लड़ते हुए अपना कार्य करते रहे और अन्ततः आज कैंसर ने उन्हें हम सब से छीन लिया।