उत्तर प्रदेशदेश

उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में जनपद चित्रकूट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 02 फर्जी अभ्यर्थी तथा 01 मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार

उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में जनपद चित्रकूट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 02 फर्जी अभ्यर्थी तथा 01 मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार


चित्रकूट 18 फरवरी 2024

*उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में जनपद चित्रकूट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 02 फर्जी अभ्यर्थी तथा 01 मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सेन्टर पर *द्वितीय पाली* में *संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव* निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर *अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज* परीक्षा दे रहा था ।

पूंछतांछ में अजय कुमार ने बताया कि एक डी0पी0 नाम के व्यक्ति के माध्यम से 05 लाख रूपये में परीक्षा पास कराये जाने की हमारी डील हुई थी । इसी तरह गंगाप्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलेज चित्रकूट में *प्रथम पाली* में *आकाश शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा* निवासी रामगढ़ विकरा थाना देवसरा जिला प्रतापगढ के स्थान पर *राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार* परीक्षा दे रहा था जिसमें वेद नाम का एक लड़का माध्यम था ।
दोनो पालियों में परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी को तथा द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों प्रकरणों में कोतवाली कर्वी में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज ।
2. संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ ।
3. राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!