चित्रकूट 18 फरवरी 2024
*उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में जनपद चित्रकूट में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 02 फर्जी अभ्यर्थी तथा 01 मूल अभ्यर्थी गिरफ्तार*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में स्वामी रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सेन्टर पर *द्वितीय पाली* में *संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव* निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर *अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज* परीक्षा दे रहा था ।
पूंछतांछ में अजय कुमार ने बताया कि एक डी0पी0 नाम के व्यक्ति के माध्यम से 05 लाख रूपये में परीक्षा पास कराये जाने की हमारी डील हुई थी । इसी तरह गंगाप्रसाद जनसेवा इण्टर कॉलेज चित्रकूट में *प्रथम पाली* में *आकाश शर्मा पुत्र श्रीनाथ शर्मा* निवासी रामगढ़ विकरा थाना देवसरा जिला प्रतापगढ के स्थान पर *राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार* परीक्षा दे रहा था जिसमें वेद नाम का एक लड़का माध्यम था ।
दोनो पालियों में परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी को तथा द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है । दोनों प्रकरणों में कोतवाली कर्वी में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. अजय कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी तुलापुर मुकुंदपुर तहसील सोरांव थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज ।
2. संदीप कुमार पुत्र रामधनी यादव निवासी ठाकुर का पुरवा मुतर्जापुर तहसील कुण्डा थाना संग्रामगढ़ जिला प्रतापगढ़ ।
3. राकेश कुमार पुत्र अमरिक प्रसाद निवासी चण्डी थाना चण्डी जिला नालंदा बिहार ।