
सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम व पीoटीoओo राजेंद्र प्रसाद मय टीम द्वारा संयुक्त अभियान के तहत सनई चौराहा, साड़ी तिराहा,पेट्रोल पम्प तिराहा, हैड्रिल तिराहा तथा अन्य स्थानों पर पीo एo सिस्टम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कुहरे में सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु राइफलेक्टर टेप लगाया गया,सड़को के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन हटवाया गये, गलत दिशा मे वाहन चलाने वाले वाहनों का चालान करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चलान के साथ कुल 78 वाहनों का चालान करते हुए ₹92,500 शमन शुल्क की कार्यवाही करते हुए प्रत्येक दशा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।