दरभंगा

मैथिली रामायण के रचयिता कवीश्वर चन्दा झा का जन्म दिवस मनाया गया

news

दरभंगा: 16 फरवरी 2024: दरभंगा जिला के केवटी प्रखण्डंतर्गत मिथिलांचल के विभूति एवं महाकाव्य मैथिली रामायण के रचयिता कवीश्वर चन्दा झा का जन्म दिवस उनके पैतृक गांव पिण्डारूच में मनाया गया। इस अवसर पर पिण्डारूच स्थित ‘चन्दा स्मारक’ पर कवीश्वर चन्दा झा स्मृति समारोह समिति, पिण्डारूच के सचिव फिल्म अभिनेता श्री नवीन चौधरी ने कवीश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

news

तत्पश्चात पंचायत के सरपंच श्री कन्हैया चौधरी, मुखिया श्री गोपाल झा, भाजपा नेता श्री दिलीप भारती, के साथ-साथ समिति के उपाध्यक्ष श्री नवजीत चौधरी, वरिष्ठ सदस्य श्री सोमनाथ चौधरी, सदस्य पंकज झा एवं अन्य स्थानीय लोगों ने भी माल्यार्पण किया। सचिव श्री चौधरी ने हमारे संवाददाता को बताया कि प्रत्येक वर्ष माघ महीने की सप्तमी तिथि को कवीश्वर की जन्म तिथि मनाई जाती है और इस अवसर पर द्विदिवसीय राजकीय समारोह होता है, जिसका आयोजन विभागीय लापरवाही के कारण से इस वर्ष अभी तक नहीं हो सका है। आज के बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि समिति का तीन सदस्यीय मंडल राज्य के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात कर इस आयोजन के होने का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास करेंगे।

Sitesh Choudhary

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!