
रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार बिजनौर से बिजनौर मिशन 2024 बीजेपी आरएलडी गठबंधन का उदय होने से दावेदारों के अरमानो पर पानी फ़िरगया बिजनौर लोकसभा सीट अली के खाते में जाना तय है माना जा रहा है बिजनौर पिछले एक सप्ताह से जिले में राजनीतिक पार्टियों का मनोबल टूट सा गया है सबसे ज्यादा असर बिजनौर सीट पर माना जा रहा है जहां से भाजपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के तय होन तभी से दावेदारों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही है जहां से भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल चांदपुर बिजनौर लोकसभा में जमकर प्रचार कर रहे थे प्लीज सदर विधायक के पति ऐश्वर्या मौसम चौधरी भी बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रहे थे मगर अब बीजेपी लोक दल गठबंधन सभी दावेदारों के अरमान एस्ट्यूट नजर आ रहे हैं जहां से भाजपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के तय हहोने की बात हो रही है