
हरिद्वार। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार तथा प्रदेश महासचिव पीयूष वर्षण ने उत्तराखंड राज्य में विशेष सदस्यता अभियान चलाया है। इस अभियान के ज़रिए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के पास निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष उत्तराखंड भवन के निर्माण की योजना सम्मिलित है।
जानकारी के अनुसार संगठन में उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार और प्रदेश महासचिव पीयूष वर्षण ने सदस्यता अभियान को गति देते हुए पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक विशेष कक्ष का निर्माण उत्तराखंड भवन के नाम से करवाने का मुहिम चलाया है।
बता दें कि उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में उत्तराखंड टीम ने अयोद्या के पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में उत्तराखंड भवन के नाम से एक विशेष कक्ष के निर्माण के संकल्प लिया है।