
संगम, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज के माघ मेला स्थित भईया जी का दाल भात परिवार के शिविर में श्रीराम वन गमन पथ मार्ग के यात्रियों का स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा के संदीप सैनी तथा दिल्ली के सागर मिश्र द्वारा साइकिल से यात्रा करते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के दर्शन के उपरांत उनके श्रीराम वन गमन मार्ग के पथ यात्रा के दौरान प्रयागराज में पहुंचने पर माघ मेला स्थित भईया जी का दाल भात परिवार शिविर में स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीराम भक्त यात्री संदीप सैनी, सागर मिश्र ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा क्रमशः हरियाणा और नई दिल्ली से ज़रिए साइकिल शुरू करके अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का दर्शन किया व उसके बाद वह प्रयागराज चित्रकूट होते हुए रामेश्वरम तक यात्रा करेंगे। उनके अनुसार इस यात्रा में अभी तक 26 दिन लग चुके हैं जबकि 60 दिन और लगने का अनुमान है। इस प्रकार कुल 86 दिनों का यह साइकिल से यात्रा का कार्यक्रम है। इस अवसर पर आर के पाण्डेय एडवोकेट, कमला प्रसाद मिश्र, आलोक पाण्डेय, पण्डित कुश, सत्येंद्र पाण्डेय सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।
