पटियाला ।  11 जून 2024 (रिपोर्ट वन्दे मातरम LIVE TV NEWS  पटियाला )  जम्मू कश्मीर में यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में आज पटियाला शहर में अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति, युथ विंग हिन्दू स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार से मांग की मारे गए यात्रियों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। हिन्दू तखत के प्रमुख ब्रह्मानंद गिरि ने भी जम्मू कश्मीर में माता वैष्णोदेवी से आती श्रद्धालुओं की वस हुए आतंकवादी हमले की निदा की और फैसला लिया गया कि हिन्दू तखत द्वारा गृहमंत्रालय को एक पत्र लिखकर मांग की जाएगी कि इस समय सनतानी धार्मिक स्थलों जैसे कि अमरनाथ यात्रा, केदारनाथ , वदीनाथ और माता वैष्णोदेवी जी की धार्मिक स्थलों की यात्रा चल रही है इन स्थानों पर सख्त सुरक्षा का प्रबंध किया जाए और आतंकवादी संगठनो पर नकेल डाली जाए ।
 TRILOK NEWS
Send an email
11/06/2024Last Updated: 11/06/2024
TRILOK NEWS
Send an email
11/06/2024Last Updated: 11/06/2024 2,515  1 minute read
 
 
 










