ऐसे हुआ अशोक भाई पर हमला* *हमले का LIVE VIDEO VIRAL, क्रेटा गाड़ी से उतरकर अशोक गंगानगर की गाड़ी पर बरसाई गोलियां, हमले के बाद तीन शूटर भागे वहीं बाबू फकीर हो गया ढेर |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बैतूल बाजार में निकाला पथ संचलन
6 days ago
छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा कुश्ती आयोजन आज से शुरू
6 days ago
सुबह से ताप्ती स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
6 days ago
श्री विष्णु मन्दिर चरित्तर ट्रस्ट का पंजीकरण भारत सरकार
6 days ago
श्री विष्णु मन्दिर चरित्र ट्रस्ट की स्थापना हुई
6 days ago
निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण विशेष कैंप का आयोजन, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया निरीक्षण।
6 days ago
प्राकृतिक संपदा संरक्षण और जागरूकता पर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ ।
7 days ago
माननीय श्री बीएल वर्मा केंद्रीय राज्यमंत्री (भारत सरकार),उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा गंगा तट पर लगने वाले रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रुप में विख्यात ककोड़ा मेला 2024 का विधिवत् उद्धाटन किया गया। आज दिनाँक 14-11-2024 को माननीय श्री बीएल वर्मा केंद्रीय राज्यमंत्री (भारत सरकार),उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,श्री दुर्विजय सिंह शाक्य क्षेत्रीय अध्यक्ष,मा0 सदर विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता,मा0 बिल्सी विधायक श्री हरीश शाक्य,मा0 जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता ,जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव तथा जिलाधिकारी बदायूँ श्रीमती निधि श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा गंगा तट पर लगने वाले रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रुप में विख्यात ककोड़ा मेला 2024 का विधिवत् उद्धाटन किया गया । इस दौरान सीडीओ बदायूँ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एडीएम-ई,एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधि0गण तथा क्षेत्राधिकारी उझानी,थाना प्रभारी कादरचौक/सिंकदरपुर वेस्ट कासगंज व ककोड़ा मेला प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
7 days ago
सम्मान दिवस में उत्कृष्ट कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं बच्चों का मां की तरह देखरेख करती है- श्रीमती उषा पटेल महासमुंद 14 नवम्बर 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार परियोजना क्षेत्र के बच्चों, गर्भवती, शिशुवती माताओं को समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाली प्रत्येक परियोजना से एक-एक उत्कृष्ट ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सम्मानित करने आज बाल दिवस के अवसर पर “सम्मान दिवस“ के रूप में मनाया गया। सम्मान दिवस का आयोजन आज स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल ने इस अवसर पर सभी सम्मानित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि फील्ड में ये 24 घंटे समर्पित भाव से कार्य करती है। बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके लालन-पालन तक की जवाबदारी उनके उपर होती है। वास्तव में वे बच्चों को मां की तरह देखरेख करती हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने असाधारण कार्य किए हैं। उन्होंने सभी पुरस्कृत कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग ने कहा कि वास्तव में महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता और सहायिका विभाग की धुरी है। इनके ममत्व और संवेदनशीलता से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। ये कुपोषण को मिटाने के लिए योद्धा की तरह काम करती है। किसी भी परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार रहती है। वास्तव में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान की हकदार है। कार्यक्रम को पार्षद श्री देवीचंद राठी एवं श्री महेन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडेय ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए भाषा, संज्ञानात्मक, शारीरिक, रचनात्मक और सामाजिक-भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करने वाली ईसीसीई गतिविधियाँ भी संचालित की गईं। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के विभिन्न परियोजना और सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका द्वारा किए जा रहे बेहतर प्रयासों को प्रस्तुत करने का अवसर देना, ईसीसीई के गतिविधियों के महत्व को समझने एवं नियमित इसे केन्द्रों में संचालित करने की दिशा में उन्मुख करना है। साथ ही आयोजन में अभिभावक के रूप में आए पालक, अन्य कार्यकर्ता/सहायिका और समुदाय के सदस्यों को बीच केन्द्रों में हो रहे प्रयासों से आंगनवाड़ी को सकारात्मक छवि प्रस्तुत करना है जिससे आगामी माह से सभी केन्द्रों में ईसीसीई की गतिविधियाँ संचालित की जा सके। सम्मान समारोह में 12-12 कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें महासमुंद शहरी परियेजना अंतर्गत बेमचा केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती त्रिवेणी चंद्राकर व श्यामा प्रसारद मुखर्जी केन्द्र की सहायिका श्रीमती सविता साहू, महासमुंद ग्रामीण परियोजना अंतर्गत खट्टी क्रमांक 3 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अहिमन घृतलहरे व लाफिनकला केन्द्र 01 की सहायिका तिजिया निषाद, बागबाहरा परियोजना अंतर्गत सिर्री केन्द्र की कार्यकर्ता चन्द्रप्रभा चंद्राकर व चंदरपुर केन्द्र की सहायिका विम्बा बाई, बसना परियोजना अंतर्गत कुरमुंडी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती नीलिमा बीसी व चिमेरकेल केन्द्र की सहायिका श्रीमती पद्मा बाई, पिथौरा पिरयोजना अंतर्गत लोहरीनडोंगरी केन्द्र की कार्यकर्ता प्रभावशालिनी चौहान व बुंदेली केन्द्र की सहायिका उषा ठाकुर एवं सरायपाली परियोजना अंतर्गत बैतारी केन्द्र की कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी सेठ व किसड़ी की सहायिका श्रीमती दयमती को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, कुंती यादव एवं सभी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद थी।
7 days ago
इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार