बस्ती। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया संध्या रानी तिवारी तथा एसओजी प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह व टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 बाल अपचारीगण को अभिरक्षा में व उनके कब्जे से एक अदद चोरी की मोबाइल व निशादेही पर चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है।
बताते चले कालू पुत्र दयाराम निवासी जलालाबाद थाना पैकोलिया जनपद बस्ती द्वारा एक प्राथना पत्र बावत की रात्रि में बभनान से घर आते समय रास्ते मे जलालाबाद पुलिया के पास शौच के लिए मोटरसाईकिल खड़ा करके खेत मे जाने पर किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाईकिल व मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध आईपीसी पंजीकृत कर माल मुल्जिम की तलाश की जा रही थी कि, उक्त मुकदमे से सम्बन्धित वाहन व मोबाइल को चोरी करने वाले 02 बाल अपचारीगण को उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए कठवतिया पुलिया के पास मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभिरक्षा में लिया गया, मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया। पकड़े गये बाल अपचारीगण के कब्जे से चोरी की मोबाइल फोन व उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगों को खाने पीने के लिए पैसे की जरुरत थी कि एक मोटरसाईकिल जलालाबाद नहर पुलिया पर खड़ी दिखी, उसके पास कोई व्यक्ति नहीं था। हम लोगों ने उस मोटरसाइकिल को चोरी करने की योजना बनायी। फरार सरवन के पास पहले से उसकी मोटरसाईकिल थी। हम लोगों ने मिलकर जलालाबाद नहर पुलिया पर खड़े मोटरसाइकिल को चोरी करके उसे लेकर वहां से हटाकर कुछ दूरी पर लाकर पुलिस के डर से एक गन्ने के खेत में छिपा दिया। उस गाड़ी के डिग्गी को खोलकर देखे तो उसमें एक मोबाइल भी पड़ा था, जिसका सिम निकालकर फेंक दिये और अपने पास रखे लिये। साहब गलती हो गयी, माफ कर दिजिए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में संध्या रानी तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया, उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 रविन्द्रनाथ यादव, का0 विजय यादव का0 अभिषेक सिंह, का0 गजेन्द्र प्रताप सिंह व का0 साजिद जमाल, हे0का0 विपिन कुमार भट्ट, हे0का0 कमलेश यादव थाना पैकोलिया जनपद बस्ती रहे शामिल।
2,513 2 minutes read